उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:अपनी प्रचंड जीत पर क्या बोले डॉ मोहन सिंह बिष्ट, खुले रथ पर सवार होकर हल्द्वानी से लालकुआं को चल पड़ा है काफिला,जगह-जगह हो रहा है स्वागत ।।
हल्द्वानी-: अप्राकृतिक रूप से लड़े गए चुनाव को जनता पूरी तरह से नकार देती है मेरा मानना है कि इस तरह का अप्राकृतिक कार्य पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को आगे कहीं किसी भी चुनाव में इस तरह का प्रयोग नहीं करना चाहिए यह बात अपनी प्रचंड जीत पर अभिभूत होकर लालकुआं विधानसभा से निर्वाचित हुए डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने एक मुलाकात के दौरान कही उन्होंने कहा कि हम पहले से ही अपनी जीत को मानकर चल रहे थे तथा कांग्रेस इस सीट पर कहीं दौड़ में थी ही नहीं। श्री बिष्ट ने कहा कि पुरे लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की जनता का असीम प्यार मिला तब तथा सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर अपने मतदान का प्रयोग कर भारतीय जनता पार्टी की विकास परियोजनाओं पर मुहर लगाई है उन्होंने कहा कि मेरा पूरा प्रयास क्षेत्र की विकास योजनाओं को पूरी तरह से धरातल पर उतारने का होगा।


निर्वाचन अधिकारी से अपना विजई प्रमाण पत्र प्राप्त करने के बाद उनका काफिला जोशो करोश के साथ हल्द्वानी से लाल कुआं की ओर चल पड़ा जहां पर लोगों ने जमकर होली पर्व से पहले ही रंग गुलाल उड़ेल कर एक दूसरे को बधाई दी जीत के बाद डॉ मोहन सिंह बिष्ट का काफिला मंडी, आईटीआई, गौजाजाली,तीन पानी,गोरापडाव तीन पानी तक पहुंचा जहां पर लोगों ने जमकर फूल मालाओं के साथ उनका स्वागत किया खुले ट्रक में सवार होकर डॉक्टर मोहन सिंह बिष्ट के स्वागत के लिए मोतीनगर,मोटाहल्दु, बेरीपढ़ाव, हल्दुचौड़, बगलगुंटे तथा लाल कुआं में भी जगह-जगह उनके स्वागत के लिए सैकड़ों लोग कतार से खड़े है।
