उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:रेल विद्युतीकरण को लेकर अधिकारियों ने लिया रेल विद्युतीकरण कार्य का जायजा, मुख्य संरक्षा आयुक्त की मिल सकती है हरी झंडी ।।

टावर वैगन कार से लखीमपुर से बाँकेगंज रेल खण्ड पर चल रहे रेल विद्युतीकरण का जायजा लिया।

लखीमपुर- खीरी।
परियोजना निदेशक (विद्युत) रेल विकास निगम लिमिटेड नई दिल्ली, निश्चल श्रीवास्तव मुख्य परियोजना अधिकारी रेल विकास निगम , लखनऊ की उपस्थिति में दिनांक 25.नवम्वर को होने वाले रेल संरक्षा आयुक्त निरीक्षण की तैयारियों का जायजा करने के सेक्शन प्रभारी जगन्नाथ मिश्रा के साथ टावर वैगन कार से लखीमपुर से बाँकेगंज रेल खण्ड के अंतर्गत चल रहे रेल विद्युतीकरण कार्योऺऺ का जायजा लिया।
लखीमपुर रेलवे स्टेशन से प्रात प्रारम्भ हुआ ,जिसके पश्चात फरधान, गोला गोकरननाथ एवं बाँकेगंज रेलवे स्टेशनों व रेल खण्ड में पड़ने वाले सभी समपार फाटकों & स्विचिंग स्टेशनों का गहनता से निरीक्षण किया गया ।
दिनांक 25 नवम्बर को लतीफ खान/ रेल संरक्षा आयुक्त / पूर्वोत्तर परिमंडल द्वारा लखमीपुर – बाँकेगंज रेल विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण प्रस्तावित है, जिसके पश्चात इलेक्ट्रिक गाड़ियों को मंजूरी मिल जाएगी ।
रेल विकास निगम लिमिटेड की लखनऊ यूनिट द्वारा लखनऊ – पीलीभीत तक का रेल विद्युतीकरण कार्य किया जा रहा है जिसमे पूर्व में लखनऊ से लखीमपुर तक का रेल विद्युतीकरण पूर्ण हो चुका है ,

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर)उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने इस परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी।।


इसके पश्चात वन विभाग की अनुमति मिलते ही बाँकेगंज से मैलानी रेलखंड के रेल विद्युतीकरण कार्य किया जाएगा जिसके पश्चात लखनऊ से मैलानी तक इलेक्ट्रिक गाड़ियों का सफर आसान हो जायेगा ।
निरीक्षण के दौरान के के वर्मा प्रबंधक रेल विकास निगम लखनऊ , आरडी यादव प्रोजेक्ट मैनेजर पीएमसी , सुभाष त्रिपाठी , अभयकांत झा , सत्यम श्रीवास्तव , कार्यदायी संस्था कल्पतरु से हीरालाल मिश्रा, प्रोजेक्ट मैनजर ,मिथिलेश तिवारी , रंजीत , राजकिशोर आदि उपस्थित रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) इन विकास खण्डों में लगेंगे बहुउद्देशीय शिविर.DM ने इन अधिकारियों को किया नोडल अधिकारी नियुक्त ।।

इस दौरान प्रमुख परियोजना निदेशक दिनेश चंद्र पांडेय ने रेलखंड में पड़ने वाले सभी स्टेशन मास्टरों से सुरक्षा , संरक्षा के सम्बंध में पूछताछ की व रेल विद्युतीकरण खण्ड के अंतर्गत कार्य करने के दौरान ली जाने वाली सावधानियों के सम्बंध में समझाया ।

Ad
To Top