उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (नैनीताल) बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम मामले को लेकर विधायक डॉ मोहन बिष्ट की बड़ी घोषणा. बिंदुखत्ता को हल्दुचौड़ ग्राम सभा दौलिया के द्वारा अंगीकृत किए जाने की करी घोषणा. राजस्व ग्राम बनाने को लेकर हुई बड़ी शुरुआत. आज जन जागरूकता बैठक में हुआ बड़ा निर्णय।

लालकुआं-: बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट की पहल परवान चढ़ने लगी है इसी कड़ी में आज पुराने बिंदु खत्ता में समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित.अनुसूचित जनजाति और अन्य परंपरागत वन वासी वन अधिकार की मान्यता अधिनियम

2006 एवं नियम 2007 तथा संशोधित नियम 2012 के तहत आयोजित जन जागरूकता शिविर में क्षेत्रीय विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि राज्य में इस तरह की पहली बार कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है जिसके सार्थक प्रयास उभर कर सामने आ रहे हैं उन्होंने कहा कि

बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता होती है जब तक लक्ष्य हासिल नहीं हो जाता तब तक हम प्रयास करते रहेंगे तथा विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद बिंदुखत्ता राजस्व गांव बन सकता है . इस बीच उन्होंने ग्राम पंचायत समितियों का गठन करने की आवश्यकता को देखते विधायक श्री बिष्ट ने बिंदुखत्ता को हल्दुचौड़ दोलिया ग्राम समाज के द्वारा अंगीकृत करने की भी घोषणा की इसी के साथ बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर पहले चरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है उन्होंने कहा कि बिंदुखत्ता अंगीकृत प्रक्रिया के आदेश कल तक जारी कर दिए जाएंगे।
इस दौरान तराई पूर्वी वन प्रभाग के प्रभागीय वन अधिकारी संदीप कुमार ने कहा कि बिंदुखत्ता को राजस्व गांव का दर्जा देने के लिए तीन स्तर पर कार्रवाई होगी जिसमें स्थानीय स्तर पर ग्राम समितियों का गठन फिर एसडीएम स्तर पर खंड समिति का गठन तथा बाद में जिला स्तर पर जिला अधिकारी द्वारा गठित कमेटी में सभी दावों को प्रस्तुत कर राजस्व ग्राम के लिए दावे प्रस्तुत किए जाएंगे जिसके लिए सभी दावेदारों को तथ्यपरक दबे प्रस्तुत करने होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) हिमगिरी.अकाल तख्त एक्सप्रेस सहित. इनआठ ट्रेनों का इस स्टेशन पर अस्थाई ठहराव, यात्रीगण कृपया ध्यान दें।


जन जागरूकता शिविर में देहरादून से पहुंचे जनजाति विभाग से दीपेश राठौर ने विस्तार से इन तीनों बिंदुओं पर चर्चा करते हुए राजस्व ग्राम की प्रक्रिया को लोगों को समझाया कहा कि यह आपका अपना अधिकार है आप सही ढंग से दावे प्रस्तुत कर उनका लाभ ले सकते हैं। उप जिलाधिकारी लालकुआ मनीष कुमार ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है जिसके बाद यह कार्यवाही धरातल पर होगी जिसके लिए विभाग हमेशा बिंदुखत्ता के लोगों के साथ है इस दौरान देहरादून से पहुंचे जनजाति विभाग से दीपेश राठौर.अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी.प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी संदीप कुमार. उप जिलाधिकारी लालकुआं मनीष कुमार.समाज कल्याण अधिकारी दीपांकर उनियाल. तहसीलदार सचिन कुमार.उप प्रभागीय वन अधिकारी अनिल कुमार जोशी.वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी. पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष खिलाफ सिंह राम सिंह पपोला मनोज बसनायत.श्याम सिंह रावत.अर्जुन नाथ गोस्वामी .सुरेश पांडे. इंदर सिंह . हरीश बिशौती. बसंत पांडे.प्रमोद कॉलोनी.दीपक जोशी. विमला जोशी. कविराज धामी. भास्कर पांडे. भुवन भट्ट. जीवन जोशी सहित सैकड़ों लोगों ने इस जन जागरूकता शिविर में भाग लिया।

Ad
To Top