यात्रा

बिग ब्रेकिंग-:वातानुकूलित यान में सफर करने वालों के लिए मतलब की खबर. वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकनोमिक का किराया किया गया पूर्व की भांति. अब मिलेगा बेडरोल भी. यह सुविधा आज से लागू ।।

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 22 मार्च, से वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी का किराया पूर्व की भांति करने का फैसला लिया है। इसके अतिरिक्त यात्रियों को वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी में बेडरोल पूर्ववत् उपलब्ध होगा। आरक्षित टिकट पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी को 3ई (3E )तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी को पूर्ववत 3ए (3A) लिखा जायेगा एवं वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी कोच पर कोच आई.डी. ’एम’ (M)तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच पर पूर्ववत् कोच आई.डी. ’बी’ (B)लिखा जायेगा। 22 मार्च, 2023 के बाद की यात्रा पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी के आरक्षित टिकटों पर वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के अनुसार लिये गये किराये का अन्तर आई.आर.सी.टी.सी. द्वारा बुक किये गये ई-टिकटों पर स्वतः वापसी होगी तथा काउन्टर टिकटों पर किराये के अन्तर की वापसी वर्तमान किराया वापसी नियमों के अनुसार किया जायेगा। उपरोक्त बदलाव 22 मार्च,2023 से लागू रहेगा ।
इस नई व्यवस्था के अन्तर्गत वातानुकूलित तृतीय श्रेणी इकाॅनामी में यात्रा करने वालों को बेडरोल की सुविधा भी उपलब्ध भी मिलेगी तथा किराया भी कम लगेगा ।

Ad
To Top