नई दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है यहां भारत चुनाव आयोग ने
आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है. इसके अलावा तीन दलों से राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा छीन लिया गया है. इन तीन दलों में राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) शामिल हैं. चुनाव आयोग ने पर्याप्त आंकलन के बाद ही इन दलों से दर्जा छीना
केजरीवाल की पार्टी को मिला राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा
केजरीवाल की पार्टी को मिला राष्ट्रीय राजनीतिक दल का दर्जा
नई दिल्ली,
निर्वाचन आयोग ने तीन राष्ट्रीय पार्टियों और दो क्षेत्रीय पार्टियों से दर्जा वापस लिया है. वहीं एक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया. निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस (NCP), तृणमूल कांग्रेस (TMC) और भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (CPI) का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा वापस ले लिया है. इसके अलावा आम आदमी पार्टी को अब राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल गया है.
इसके अलावा क्षेत्रीय दलों में निर्वाचन आयोग ने भारत राष्ट्र समिति (BRS) से आंध्र प्रदेश में और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से UP में क्षेत्रीय दल का दर्जा वापस ले लिया गया है.
अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को यह दर्जा मिलने पर पार्टी नेताओं ने खुशी और शुभकामनाओं के ट्वीट किए. केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है.