उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-: (नैनीताल) पहाड़ों में बरसात का दौर जारी,गौला नदी उफान पर,दो राजमार्ग सहित 14 ग्रामीण मार्ग हुए बंद,गौला बैराज से छोड़ा गया बड़ी तादात में पानी।।

नैनीताल- पहाड़ों में हो रही लगातार बरसात के साथ यहां पर जनजीवन बुरी तरह से अस्त-व्यस्त है पिछले 24 घंटे में यदि बारिश पर नजर डाली जाए तो शाम 4:00 बजे तक नैनीताल में 83 एमएम हल्द्वानी में 45 एमएम कौश्याकुटोली में 40एमएम धारी में 65 एमएम बेतालघाट में 49 एमएम, रामनगर में 11 एम एम, कालाढूंगी में 37एम एम तथा मुक्तेश्वर में 73,4 एमएम बरसात रिकॉर्ड की गई है जिसके चलते गौला,कोसी तथा नंधौर नदी उफान पर है गौला नदी की बात की जाए तो यहां पर आज 9537 क्यूसेक पानी छोड़ा गया वही कोसी में 6041 क्यूसेक तथा नंधौर नदी में 3822 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है लगातार हो रही भारी बरसात के चलते जनपद में वर्तमान समय में 2 राजमार्ग सहित 14 ग्रामीण मार्ग बंद है जिसे लोक निर्माण विभाग के अलावा अन्य एजेंसीज खोलने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें 👉  बिग ब्रेकिंग-:दिल्ली सहित उत्तराखंड में लगे भूकंप के तेज झटके.लोग घर से बाहर निकले......


सड़क मार्ग की बात की जाए तो आज रामनगर -भंडारपानी, बिच खाली-पातली, अमृतपुर-जमरानी मार्ग, कौन्ता कंकोड- हरीश ताल मार्ग, चमोली-बडोन, सुनकोट मोटर मार्ग, छीड़ाखान- अमजड मार्ग, काठगोदाम- सिमलिया हेड़ा खान मार्ग, नलैना -चोपड़ा मोटर मार्ग, बजून अक्सू मोटर मार्ग, मटियाल -करनखा मार्ग, सरना सरूआ का नाला, कोटाबाग- देवीपुरा, भंडारपानी पाठ कोट, देवीपुरा -सौड मोटर मार्ग, के अलावा महतोली मोटर मार्ग भी बंद पड़ा हुआ है इससे लोक निर्माण विभाग एवं जिला प्रशासन खुलवाने में जुटा हुआ है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top