उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (नैनीताल) पालतू पशुओं को ना बनाएं आवारा.नहीं तो हो सकती है कार्रवाई.जनपद में ऑपरेशन कामधेनु प्रारंभ. अकेले चोरगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत 8 हजार पशुओं के हुए रजिस्ट्रेशन ।।

ऑपरेशन कामधेनु के तहत अब बेजुबानो की भी सहारा बनी मित्र पुलिस पशुपालन विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर थाना चोरगलिया पुलिस द्वारा अब तक करवाए गए कुल 8000 से ज्यादा पशुओं के रजिस्ट्रेशन।
हल्द्वानी
अक्सर आवारा पशुओं के सार्वजनिक स्थलों में विचरण करने के कारण कई बार राष्ट्रीय राजमार्गो सहित लिंक मार्ग में जाम की स्थिति एवं यातायात दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसके अतिरिक्त आवारा पशु किसानों की खड़ी फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिनका संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने संपूर्ण प्रदेश स्तर पर ऑपरेशन कामधेनु चलाए जाने के निर्देश दिए। ऑपरेशन कामधेनु को सार्थक रूप से सफल बनाने हेतु जनपद नैनीताल स्तर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने भी इसे प्रभावी रूप से लागू करने के निर्देश दिए जिसके बाद पुलिस द्वारा आवारा पशुओं को पशुपालन विभाग के माध्यम से गौ सेवा सदन एवं गौशालाओं में भेजा जा रहा है। इसके अलावा पुलिस के बीट आरक्षी प्रत्येक घर-घर जाकर पालतू मवेशियों का डाटा संकलन कर पशुपालन विभाग के माध्यम से उनका रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं। जिससे किसी भी पशुपालक द्वारा अपने पालतू मवेशियों को आवारा छोड़ने पर उन पर सख्ती से कार्यवाही की जा सके।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड) यहां 7 जनवरी तक रूट रहेगा डाइवर्ट,डीएम ने आदेश किया जारी ।।

ऑपरेशन कामधेनु को सार्थक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर के नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा डॉ. आयुष नेगी (पशुपालन विभाग) एवं उनके कर्मचारी के साथ ऑपरेशन कामधेनु के अंतर्गत संयुक्त अभियान चलाकर अब तक कुल 8000 से अधिक पशुओं का रजिस्ट्रेशन करवा चुकी हैं।

Ad
To Top