अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग (नैनीताल)अब यह 64 सड़कें होंगी चकाचक.नगर निकाय की सड़कों को देखेगा पीडब्ल्यूडी.हुई यह स्थानांतरित….

जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निकाय क्षेत्र की 64 सड़कें पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित
मुख्यमंत्री के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी के अधीन सड़कों अब पूरी तरह होंगी गड्ढा मुक्त

नैनीताल जिले के विभिन्न निकायों की सड़कों को लोक निर्माण विभाग करेगा चकाचक
हल्द्वानी-: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के अभियान में अब जिला अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल द्वारा सराहनीय पहल करते हुए निकाय क्षेत्र की सड़कों को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दिया गया है। जिससे कि इन सड़कों का सुदृडीकरण होगा और यह सड़कें पूर्ण रूप से गड्ढा मुक्त होंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) इस जनपद में 300 एलटी शिक्षकों की होगी तैनाती. आदेश जारी।।

जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के निर्देश पर नगर निगम/ नगर पालिका/ नगर पंचायत के स्वामित्व वाले मार्गों की दशा खराब होने की स्थिति में सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश को ध्यान में रखते हुए नगर निकाय क्षेत्र में जिन महत्वपूर्ण मार्गों की चौड़ाई 3.75 मीटर या इससे अधिक है उन सभी को लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित किए जाने के निर्देश दिए गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून) निकाय चुनाव लड़ना है तो सभी बकाया चुकाना होगा. निकाय कर रहा है बड़ी तैयारी।।

जिस के क्रम में निर्माण खंड हल्द्वानी लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत हल्द्वानी नगर निगम की 36 सड़कें और रामनगर नगरपालिका की 4 सड़कें तथा नैनीताल नगर पालिका की 24 सड़कें लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित हुई हैं। जिले में कुल 64 सड़कें ऐसी हैं जिनके रखरखाव का जिम्मा अब लोक निर्माण विभाग के पास रहेगा। जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने बताया कि वह पूर्व में ही जिले की सभी मुख्य सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश विभाग को दे चुके हैं इसी क्रम में अब नगर निकाय क्षेत्र की मुख्य सड़कों को भी गड्ढा मुक्त करने का कार्य शुरू किया जाएगा जिससे कि स्थानीय लोगों को सुगम यातायात मिल सके।

Ad
To Top