उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:(नैनीताल) प्राकृतिक आपदा, आज चार शव बरामद, दो राजमार्ग में यातायात प्रारंभ, राहत एवं बचाव कार्य अब भी जुटा है पुलिस प्रशासन।।

नैनीताल-:

प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे जनपद में आज कुछ रूट और खुले गए हैं जिस पर यातायात प्रारंभ कर दिया गया है पुलिस ने अपडेट जारी करते हुए कहां की आज नैनीताल हल्द्वानी बाया ज्योलिकोट दोपहिया एवं छोटे वाहनों के लिए खोला दिया गया है लेकिन यात्रा के दौरान सतर्कता बरतनी अति आवश्यक है , इसके अलावा दूसरे मार्ग कैची से भवाली तक मार्ग छोटे वाहनों के लिए खोला गया है तथा उक्त स्थान से अभी तक कुल 150 वाहनों में लगभग 500 पर्यटकों एवं यात्रियों को सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया है।
पुलिस ने कल हुई आपदा में कैंची धाम के पास घर में दबे हुए दोनों बच्चों रिचा उम्र 21 वर्ष एवं अभिषेक उम्र 18 वर्ष दोनों के शव को पुलिस द्वारा निकाल लिया गया है तथा पंचायत नामा की कार्यवाही की जा रही है। इसके अलावा बोहरा कोट रामगढ़ में 02 व्यक्ति 1- शंभू दत्त डालाकोटी उम्र- 70 साल, 2- बसंत डालाकोटी उम्र-59 वर्ष के शवों को पुलिस टीम द्वारा मलवे से निकाल लिया है तथा पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है पुलिस लगातार निरंतर आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव कार्य अब भी जुटी हुई है।

Ad
To Top