नासूर बन चुके नशे के कारोबार की कड़ी को आज जनपद की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करके तोड़ दिया कुमांऊ में होने जा रही बडी ड्रग सप्लाई चेन को एस0एस0पी0 पंकज भट्ट के दिशा निर्देशन में धर दबोचा गया पकड़े गए आरोपी से लगभग 60 लाख रूपये की हरोइन व 2.6 लाख रूपये की स्मैक पुलिस ने बरामद की।
हल्द्वानी न्यूज़
उत्तराखंड असेंबली इलेक्शन को लेकर चलाई जा रही बड़ी मुहिम मैं पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब थाना मुखानी पुलिस एवं एस0ओ0जी0 नैनीताल की संयुक्त टीम ने ब्लॉक तिराहे से भगवानपुर रोड को जाने वाले मार्ग पर चैकिंग के दौरान एक ड्रग तस्कर सोमदत्त पुत्र ओमदत्त प्रकाश निवासी सैनी नियान थाना-फलावदा, जिला-मेरठ, उ0प्र0, उम्र-करीब 53 वर्ष गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 541 ग्राम हेरोइन व 26 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर के कब्जे से 541 ग्राम हीरोईन जिसकी कीमत लगभग 60 लाख रूपये तथा 26 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत लगभग 2.6 लाख रूपया की गई पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया
पुलिस को मिली इस बड़ी सफलता पर , पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूॅ परिक्षेत्र नीलशे आनन्द भरणे द्वारा पुलिस टीम को 20,000/-तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा 10,000/-हजार रूपये का नगद ईनाम देने की घोषणा की गयी।
पुलिस टीम
1- श्री नितिन लोहनी, सी0ओ0 ऑपरेशन नैनीताल।
2- श्री नन्दन सिंह रावत प्रभारी एस0ओ0जी0 नैनीताल।
3- श्री दीपक बिष्ट थानाध्यक्ष मुखानी।
4- उ0नि0 श्री संजय कुमार, थाना-मुखानी।
5- कानि0 नरेन्द्र राणा, थाना-मुखानी।
6- कानि0 नरेन्द्र ढोक्ती, थाना-मुखानी।
7- कानि0 चन्दन नेगी, थाना-मुखानी।
8- कानि0 त्रिलोक गोस्वामी एस0ओ0जी0।
9- कानि0 कुन्दन कठायत एस0ओ0जी0
10-कानि0 अशोक रावत एस0ओ0जी0
11-कानि0 अनिल गिरी एस0ओ0जी0