उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:बेरोजगारों के लिए खुशखबरी पुलिस भर्ती इस तरह से होगी जनपद बार।।

देहरादून- बेरोजगार अब करें तैयारी पुलिस भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
देहरादून

  लंबे समय से पुलिस भर्ती का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के लिए नई अपडेट सामने आई है जिसके तहत आरक्षी संवर्ग ( जनपदीय पुलिस / पीएसी / आईआरबी ( पुरूष ) / फायरमैन ( पुरूष / महिला ) } के पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक परीक्षा को लेकर निर्देश जारी किए है।

आरक्षी संवर्ग के अन्तर्गत आरक्षी जनपदीय पुलिस ( पुरुष ) के 785 , पीएसी / आईआरबी ( पुरूष ) के 291 फायरमैन ( पुरुष / महिला ) के 445 इस प्रकार कुल 1521 पदों हेतु आवेदन करने वाले जनपदवार अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा कराये जाने के परिप्रेक्ष्य तैयार की गयी समय सारणी संलग्न कर अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु प्रेषित की गयी । जिला रूद्रप्रयाग , चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में वर्ष 2022 तीर्थ यात्रा सीजन ( चारधाम यात्रा शुरू चुकी है तथा यात्रा के दौरान देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के उत्तराखण्ड के जनपद रूद्रप्रयाग , चमोली , उत्तरकाशी में अवस्थित श्री केदारनाथ , बद्रीनाथ , गंगोत्री एवं यमनोत्री धाम के दर्शन हेतु आगमन किये जाने पर सम्बन्धित जनपदों में कानून व्यवस्था यातायात सुरक्षा एवं यात्रा सीजन के मध्य महानुभावों के भ्रमण में सुरक्षा का दायित्व उक्त तीनों जनपदों में नियुक्त पुलिस बल के आधीन है । अतः उपरोक्त संवेदनशील बिन्दु के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरानत निदेशानुसार जिला रूद्रप्रयाग , चमोली एवं उत्तरकाशी जनपदों में आरक्षी सीधी भर्ती हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा दिनांक 15-05-2022 के स्थान पर 15-06-2022 से कराये जाने का निर्णय लिया गया है। अभ्यर्थियों को शारीरिक मानक / दक्षता परीक्षा हेतु परिचय पत्र के साथ पहुँचे।

Ad
To Top