उत्तरकाशी यमुनोत्री के पास बहन के खाई में गिरने की खबर आ रही है
डामटा के समीप हुई इस वाहन दुर्घटना का मामला. को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है जिला अधिकारी अभिषेक रूहेला घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं फौरी तोर पर आ रही सूचना के अनुसार घायलों का रेस्क्यू किया जा रहा है। sdrf टीम मौके पर है। जिलाधिकारी श्री अभिषेक रुहेला ने डॉक्टर्स एवं एम्बुलेंस को घटना स्थल पर रवाना करने के निर्देश दिए है। साथ ही पीएचसी डामटा एवं chc नौगांव में घायलों के उपचार करने हेतु पर्याप्त संसाधन तैयार रखने के निर्देश सीएमओ को दिए। जिलाधिकारी ने ndrf और आपदा क्यूआरटी व राजस्व टीम को भी रवाना करने के निर्देश दिए।कौन सा वाहन खाई में गिरा है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। मिल रही सूचना के अनुसार यमुना में बस गिरने का है मामला 30 लोग थे बस में सवार
जिलाधिकारी घटना स्थल के लिए रवाना।