उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(लालकुआं) मांग रहती है गौला नदी किनारे तटबंध बने. और कर रहे थे नदी किनारे अवैध खनन. जेसीबी सीज तो चार आए पकड़ में. तराई पूर्वी गौला रेंज की बड़ी कार्रवाई…

लालकुआं -: गौला नदी की बाढ़ से विभीषिका झेल रहे बिंदुखत्ता वासीयों के लिए यह बड़े खतरे की घंटी है जब नदी से सटे क्षेत्र में ही अवैध खनन मशीन के माध्यम से होने लगे गुरुवार को वन विभाग की टीम ने गौला नदी से सटे बिंदुखत्ता के संजय नगर क्षेत्र में जेसीबी से अवैध खनन करते हुए 4 खनन तस्करों को जेसीबी के साथ पकड़ा है विभाग की इस कार्रवाई से वहां हड़कंप मच गया ।


बृहस्पतिवार की प्रातः गौला रेंज के वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने बिंदुखत्ता के संजय नगर प्रथम में औचक छापेमारी की, इस दौरान वन विभाग की टीम खेतों में बने विशालकाय गड्ढों को देखकर चौंक गई, गौला के तटवर्ती क्षेत्रों में तमाम खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाकर खनन किया गया था, इस दौरान वन विभाग की टीम ने वहां से एक जेसीबी व चार खनन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
वन विभाग की टीम द्वारा जेसीबी को सीज करते हुए पकड़े गए आरोपित नंदन सिंह, गौरव सिंह, सागर, विनय से पूछताछ की जा रही है, पता चला है की हिरासत में लेने के बाद एक आरोपित का स्वास्थ बिगड़ गया था, वन कर्मियों द्वारा उसका उपचार कर रिहा कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी अपडेट) उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने दक्षता परीक्षा की जारी करी तारीख।।

वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी ने कहा कि अवैध खनन किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जेसीबी को कब्जे में लेकर चारों आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है, क्षेत्र में लगातार अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (देहरादून) आईपीएस अधिकारियों के कार्य क्षेत्र में हुआ बदलाव जारी हुई सूची।।

उल्लेखनीय है कि बिंदुखत्ता के तटवर्ती क्षेत्रों में पिछले कुछ समय से खुलेआम अवैध खनन किया जा रहा है, खेतों में विशालकाय गड्ढे बनाए गए हैं, वहीं गौला नदी के किनारे चोर रास्ते भी बनाए गए है। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध खनन के चलते क्षेत्र में अराजकता बनी हुई है, उन्होंने अतिशीघ्र अवैध खनन पर अंकुश लगाने की मांग की है। गौरतलब है कि गौला नदी से सटा बिंदुखत्ता क्षेत्र बरसात के दिनों मैं सबसे अधिक संवेदनशील क्षेत्र बना रहता है यहां अक्सर कृषि योग्य भूमि नदी में समा जाती है लेकिन इन सब के बावजूद भी नदी से सटे हुए क्षेत्र में अवैध खनन होने से यहां स्थिति और विकराल रूप धारण कर सकती है स्थानीय लोग गौला नदी के किनारे तटबंध बनाने की मांग सरकार से करते हैं लेकिन उसके बावजूद अवैध खनन करना किसी बड़े संकट को खड़ा कर रहा है।

Ad
To Top