उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में हो रही है जमकर बर्फबारी,पर्यटक उठा रहे हैं लुत्फ ।।

देहरादून./ चमोली -:

धनोल्टी में बर्फ का विहंगम दृश्य बर्फ हटाती जेसीबी मशीन

उत्तराखंड में हिमाली क्षेत्र में मौसम के अचानक बदले रुख के बाद पहाड़ों में भारी हिमपात हुआ है जिसके चलते अनेक जगह की सड़क अवरुद्ध हो गई हैं जहां पर प्रशासन सड़क खोलने के लिए मशीनों का प्रयोग कर रहा है यहां जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले स्थानों में जमकर बर्फबारी हो रही है, बदरीनाथ, हेमकुंड, फूलों की घाटी, नीति गोरसो सहित औली मे जमकर बर्फबारी हो रही है, यहाँ पहुँचे पर्यटकों ने बर्फबारी का जमकर लुप्त उठा रहे है, बर्फबारी के बीच पर्यटक स्किंईग का भी कर रहे है, बर्फबारी को देखने औली पहुँचे पर्यटक काफी उत्साहित दिखाई दे रहे है। औली मैं चारों तरफ बर्फ ही बर्फ देखकर पर्यटक काफी उत्साहित है उनका कहना है की ऐसा सुंदर नजारा उन्होंने पहली बार देखा है। इसके अलावा धनोल्टी में भी चारों तरफ बर्फ ही बर्फ का नजारा देखने को मिल रहा है रास्ते बंद हैं और जमकर बर्फबारी हो रही है

Ad
To Top