उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: भुजियाघाट में सड़क पर जन्मे बच्चे के निधन की खबर के मामले में महिला आयोग हुआ गंभीर, खबर का स्वत: संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल को पत्र लिखकर दिए जांच के आदेश।

देहरादून

पिछले दिनों समाचार पत्रों में छपी खबर “हल्द्वानी के भुजियाघाट में सड़क पर जन्मे बच्चे का निधन” वाले मामले पर महिला आयोग की अध्यक्षा श्री मति कुसुम कंडवाल ने स्वतः संज्ञान लेते हुए डीएम नैनीताल श्री धीरज गर्ब्याल को पत्र भेजा की और मामले की जांच के आदेश दिए। श्रीमती कुसुम कंडवाल ने पत्र में नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि अस्पताल प्रशासन के अधिकारियों को ऐसी लापरवाही करने पर जांच की जाए कि 2 दिन के नवजात को किस कारण से बिना पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण के डिस्चार्ज किया गया। जबकि वह जानते भी थे कि उस नवजात का जन्म सुविधाओं के अभाव में सड़क किनारे हुआ है। आयोग अध्यक्ष महोदया ने डीएम को निर्देशित किया कि मामले में क्या कार्यवाही हुई आयोग को अवगत कराये। और पीड़ित माँ के स्वास्थ्य के लिए पूर्ण सुविधायें दिलाने को निर्देश भी दिए गए

Ad
To Top