उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:यहां तो जुआ खेलने वालों ने कर दिया कमाल, पुलिस ने करीब तीन लाख रुपए किए बरामद, छह जुआरियों की उतारी खुमारी ।।

थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत जुआ खेलते हुए 06 अभियुक्त गिरफ्तार, मौके से 02,90,750 रुपया बरामद

लोहाघाट

शनिवार को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्रान्तर्गत चांदमारी, जी0आई0सी0 के पास से ताश खेलते हुए एक बड़े गिरोह को पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है सबसे बड़ी बात यहां मकान मालिक अपने घर में जुआ खिलबा रहा था ।

पुलिस को सूचना मिली कि ईश्वर सिंह माहरा पुत्र जय सिंह माहरा, निवासी चांदमारी, निकट जीआईसी मैदान लोहाघाट अपने घर पर दीपावली पर्व के दौरान जुआ खिलवा रहा है सूचना पर पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त के घर पर छापा मारा गया तो मौके से ईश्वर सिंह सहित 06 अभियुक्तो को घर के नीचे तल पर जुआ खेलते हुऐ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने जब मौके पर तलाशी ली तो उनके कब्जे से 52 ताश के पत्ते एवं ₹2,13,000/- माल फड तथा ₹77,750- जामा तलाशी में बरामद किए गए।
पुलिस ने सभी के विरुद्ध थाना लोहाघाट में मुकदमा FIR N0- 54/20 अंतर्गत धारा 3/4 जुआ अधिनियम मे ईश्वर सिंह माहरा पुत्र जय सिंह माहरा, उम्र- 45 वर्ष, निवासी चांदमारी, निकट जीआईसी मैदान लोहाघाट (मकान मालिक) के अलावा प्रकाश सिंह माहरा पुत्र जय सिंह महरा, उम्र-38 वर्ष, निवासी बरकोडे, जनकाण्डे, थाना लोहाघाट, प्रदीप सिंह ढेक पुत्र गोविन्द सिंह ढेक, उम्र- 29 वर्ष, निवासी मल्ला ढेक, थाना लोहाघाट, नितिन ढेक पुत्र गंगा सिंह, उम्र-29 वर्ष, निवासी सेरीगैर, कलीगांव, थाना लोहाघाट,प्रकाश सिंह बिष्ट पुत्र विरेन्द्र सिंह, उम्र-33 वर्ष, निवासी डैसली थाना लोहाघाट,निर्मल सिंह ढेक पुत्र जगत सिंह ढेक, उम्र-29 वर्ष, निवासी तल्लाढेक, थाना लोहाघाट को जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर उन पर कार्रवाई की।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) दो हाथी दांत के साथ तीन वन्य जीव तस्कर एसटीएफ ने किये गिरफ्तार उधमसिंह नगर से up तक जुड़े हैं तार lll

पुलिस टीम मे जसवीर सिंह थानाध्यक्ष लोहाघाट उप निरीक्षक सोनू सिंह,
मनोज सिंह के अलावा कॉन्स्टेबल जीवन पाण्डेय,श्याम सिंह, सुनील कुमार, अनिल भट्ट प्रकाश सिंह आदिथे।

Ad
To Top