
देहरादून -:राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के उप सचिव ड्यूटी ऑफिसर ने सुबह हरिद्वार जनपद के लिए चेतावनी जारी करते हुए हरिद्वार के जिला अधिकारी को पत्र लिखते हुए सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं पत्र के अनुसार वर्षा के कारण उत्तराखंड राज्य के जनपद हरिद्वार में नदी के जलस्तर में हो रही भारी वृद्धि को देखते हुए केंद्रीय जल आयोग कार्यालय अधिशासी अभियंता हिमालय गंगा मंडल हरिद्वार से दूरभाष पर हुई वार्ता एवं वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के अनुसार 20 जुलाई को बाणगंगा रायसी जिला हरिद्वार में जिसका जल चेतावनी स्तर के ऊपर प्रभावित हो रहा है इसको देखते हुए जनपद में आम जनमानस के बचाव हेतु समस्त इकाइयों को सक्रिय करते हुए आवश्यक कार्यवाही करना की बात कही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी कर येलो अलर्ट जारी किया है इस दौरान मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून. उत्तरकाशी.रुद्रप्रयाग तथा टिहरी जनपदों में कहीं-कहीं तेज बौछार होने की संभावना व्यक्त करते हुए अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बरसात होने की संभावना व्यक्त की है तथा राज्य के शेष पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कही कही हल्का भूस्खलन और सड़क मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है उन्होंने नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है तथा बिजली गिरने से विद्युत से संचालित होने वाली वस्तुओं से दूर रहने की बात भी कही है इस बीच मौसम विभाग ने सबसे अधिक राजगीर में 52 मोरी में 36 जानकीचट्टी में 35. 5 पुरोल में 26 सोनप्रयाग में 25 पोखरी में 24 छकोली में 23 नौगांव में 21.5 मासी में 19.5 डंगोली में 11 को कोसानी में 10. 5 भाडसार में 10 तथा चकराता में 10 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।
मौसम विभाग ने जनपद स्तरीय मौसम के पूर्वानुमान अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।
दरअसल उत्तराखंड में पिछले महीने से सामान्य से 52 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 5 से 12 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक बारिश हुई लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह ने बताया कि आगे भी इसी तरह की बारिश जारी रहेगी उन्होंने बताया कि आज उत्तरकाशी चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि शुक्रवार यानी कल को अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा।

