उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(हल्द्वानी)आईजी कुमाऊं ने कहा.सड़कों पर अवैध अतिक्रमण किसी भी सूरत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त. चलेगा अभियान।।

हल्द्वानी -: शहर की बिगड़ती यातायात व्यवस्थाओं को पटरी पर लाने के लिए आईजी कुमाऊँ नीलेश आनंद भरणे द्वारा एन्टी न्यूसेंस स्कवाॅड, पुलिस वॉलिन्टियर्स के साथ एक गोष्ठी की जिसमें हल्द्वानी शहर की यातायात व्यवस्था एवं सत्यापन की कार्यवाही, अतिक्रमण आदि को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए इस दौरान उन्होंने कहा कि सड़कों पर अवैध रूप से किए जा रहे अतिक्रमण किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे यदि कोई अतिक्रमणकारी बार-बार समझाने के बाद भी अनुपालन नहीं कर रहा है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही कर अभियोग पंजीकृत किए जाए।
उन्होंने कहा कि रास्ते पर जितनी भी फड,ठेली, दुकान, खोखा आदि है उन्हे अपना सत्यापन कराना है तथा नगर निगम द्वारा जारी पहचान पत्र /वैडर कार्ड व पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र अपने पास रखना अनिवार्य होगा है साथ हीआई कार्ड को हमेशा अपने गले में लटकाना होगा .एन्टी न्यूसेंस स्काड द्वारा चलाये गये अभियान / छापेमारी में पहचान पत्र/सत्यापन प्रमाण पत्र नहीं पाया जाता है। तो सम्बन्धित के खिलाफ पुलिस अधिनियम में 10000 तक का चालान किया जायेगा तथा इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से सड़कों पर सफेद रेखा से पार्क की जा रही गाड़ियाँ, अवैध अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया और फुटपाथ पर लगाये जा रहे अवैध फड़-ठेली, अतिक्रमण को हटाया जाए .सड़को पर दुकान आदि द्वारा अवैध रूप से स्थाई किए गए साईन बोर्ड आदि से यातायात बाधित हो रहा है जिन्हें एन्टी न्यूसेंस स्कॉट द्वारा हटाए जायेगा व आवश्यक कार्रवाई की जाएगी ।
श्री भरणे ने कहा कि जनपद स्तर के उच्चाधिकारियों व सम्बन्धित थाना प्रभारियों द्वारा भी समय-समय पर अभियान की समीक्षा की जाए . उन्होंने कहा अभियान 24 मई 2023 से लगातार जारी है, अब तक की कार्रवाई संतोषजनक रही है किंतु अभी और अधिक सुधार की आवश्यकता है.।।

Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top