उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग (हल्द्वानी) बनभूलपुरा रेलवे जमीन विवाद प्रकरण.अब से कुछ समय बाद होगी सुनवाई दिग्गजों ने डाला डेरा ।।

हल्द्वानी के बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे भूमि प्रकरण में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। सलमान खुर्शीद, प्रशांत भूषण, कॉलिन गोंजाल्वेज़ जैसे दिग्गज वकील बनभूलपुरा की अवाम की ओर से पैरवी कर रहे हैं। बनभलपुरा के जनप्रतिनिधियों का एक दल इस समय सुप्रीम कोर्ट में मौजूद है। सुप्रीम कोर्ट में राज्य सरकार और रेलवे भी आज अपना पक्ष रखेगा। जानकारी के अनुसार इस मामले की सुनवाई का नंबर 24वां है और अब से कुछ ही देर में 11 बजे के आसपास उसपर सुनवाई हो जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि सुप्रीम कोर्ट में रेलवे ने इस मामले में स्थनादेश के लिए अपील की है। यानि रेलवे को इस मामले में और समय चाहिए।
बता दें कि 5 जनवरी की अपनी पहली सुनवाई जिसमें बुलडोजर एक्शन और उत्तराखण्ड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई थी में सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार और रेलवे से अपना पक्ष रखने को कहा था। रेलवे की इस तरह की अपील बताती है कि उसके पास अभी सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के लिए कोई तैयारी नहीं है। वहीं राज्य सरकार का पक्ष क्या रहने वाला है यह थोड़ी देर बाद सुनवाई के बाद स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि इतना तो अंदाज़ा लगाया जा रहा है इस मामले पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ाई जा सकती है।

Ad
To Top