उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(हल्द्वानी)लाखों की स्मैक के साथ एक तस्कर पुलिस ने किया गिरफ्तार. यूपी से लाकर सप्लाई कर रहा था उत्तराखंड में।

हल्द्वानी -:उत्तराखंड में जहां पुलिस नशा विरोधी अभियान चलाने में पिछले कई सालों से जुटी हुई है वही उत्तर प्रदेश से आकर उत्तराखंड में नशे की सप्लाई करने वाले लोग आज भी बाज नहीं आ रहे हैं पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के तहत पुलिस ने भारी मात्रा में लाखों की स्मैक बरामद की है। रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम पुलिस द्वारा एक युवक को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 138 ग्राम स्मैक बेलवाल कॉन्प्लेक्स के समीप चेकिंग के दौरान बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में उसने अपना नाम सुरेश मौर्य पुत्र राम मौर्य निवासी अशोक नगर बरेली बताया पुलिस ने उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
पूछताछ में उसने बताया कि बरेली से लेकर हल्द्वानी और पहाड़ी क्षेत्र में सप्लाई करता था इसमें उसके और साथी सम्मिलित है। तस्कर का इतिहास खंगाला जा रहा है। स्मैक की कीमत 13.80 लाख बताई गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री भट्ट ने पुलिस टीम को 5000 रुपए इनाम की घोषणा की है पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसका चालान कर दिया।

Ad Ad
To Top