लालकुआं-: उत्तराखंड में अवैध खनन का कारोबार पूरी तरह से जोर-शोर से चल रहा है वन विभाग के लाख प्रयास करने के बावजूद भी खनन के अवैध अभिवहन में कमी नहीं आई है ताजा मामला बीती रात्रि का है जहां रात्रि लगभग 12.45 पर किच्छा बरेली नेशनल हाईवे के पुलभट्टा वन वैरियर पर एक वाहन ट्रक 22 टायरा रजिस्ट्रेशन नंबर UP 25 DT 2896 से वन उपज उप खनिज रेता लगभग 500 कुंटल का अवैध अभिवहन करने पर डौली रेंज की गश्ती टीम ने पकड़ा जब वाहन चालक से वहां के कागजात मांगे तो वह रेते की रॉयल्टी नहीं दिखा पाया जिस पर गश्ती टीम ने उस वाहन को लालकुआ में लाकर कर सीज कर दिया गया है वन विभाग यह माल कहां से भर कर ले जाया जा रहा था उसकी जांच पड़ताल में भी जुटी हुई है ।गौरतलब है कि गौला नदी मे खनन बंद होने के चलते उधमसिंह नगर क्षेत्र से अवैध रूप से यह खनन का कारोबार हो रहा है तथा उत्तर प्रदेश में आसानी के साथ बेचा जा रहा है।