हल्द्वानी-: अक्टूबर में खुलने वाली गौला नदी में अभी तक चुगान कार्य नही प्रारंभ हो पाया है .जब तक रेट ,नहीं तब तक गेट नहीं नारे के साथ मोटाहल्दु में गौला खनन संघर्ष समिति के बैनर तले चल रहा धरना प्रदर्शन आज 46वें दिन भी जारी रहा। केंद्र सरकार द्वारा सोमवार को 28 फरवरी तक गौला नदी की लीज विस्तारीकरण को नाकाफी बताते हुए आज वाहन स्वामी ने कहा की एक महीने के बाद यदि गौला की लीज का विस्तारीकरण नहीं हुआ तो उनको भारी नुकसान उठाना पड़ेगा लीज विस्तारीकरण मई माह या जून माह तक किया जाना चाहिए था अब सबकी नजर जिलाधिकारी के साथ बैठक पर है जहां स्टोन क्रेशर स्वामी और गौला संघर्ष समिति के साथ बैठक होनी है जिसके बाद ही आगे कुछ निर्णय हो सकता है ।।

गौला संघर्ष समिति के संयोजक रमेश चंद्र जोशी कहते है पिछले साल मई से आरटीओ कार्यालय में वाहन सरेंडर किए गए हैं जिनको रिलीज कराने में इंश्योरेंस. फिटनेस. रोड टैक्स. में ही करीब 80 हजार खर्च हो जाएंगे जबकि सड़क पर आते-आते वाहनों में 20 हजार वाहन के मरम्मत में लग जाएंगे इतनी भारी-भरकम रकम खर्च करने के बावजूद यदि गौला नदी अपने पूरे सीजन मई तक नहीं चली तो 7000 वाहन मालिकों के सामने भुखमरी का संकट खड़ा हो सकता है उन्होंने राज्य सरकार से 10 साल के लिए केंद्र सरकार से लीज विस्तारीकरण किए जाने की मांग की।
धरना प्रदर्शन में वक्ताओं ने कहा कि जब तक स्टोन क्रेशर स्वामी उन्हें वाजिब माल भाड़ा नहीं देंगे तब तक वह लोग गौला नदी में खनन कार्य को नहीं जाएंगे.
इस दौरान आज धरना देने वालों में गौला नदी संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीवन कबडवाल, हरीश चंद्र पांडे, लवली गिल, मोहम्मद शादाब, ललित जोशी, श्री राधे श्याम ,गोकुल भट्ट, राजू चौबे, मदन उपाध्याय, रमेश चंद जोशी कोषाध्यक्ष ,इंदर सिंह नयाल, पूरन पाठक, मनोज बिष्ट ,नवल जोशी ,नरेंद्र नैनवाल, सावन पथनी ,बसंत जोशी ,अनिल पंथ, दीपक बचखेती, भुवन चंद्र पवार बीडीसी मेंब,र मनोज चौधरी, अमरदीप पांडे, बंशीधर भट्ट ,उमेश बर्जवासी, रेवाधर जोशी, संजय शर्मा ,देवेंद्र पा ल, गुड्डू पांडे ,गणेश चंद्र, हरीश मेहता, गोपाल चौधरी, खीमानंद, आशुतोष जग्गी ,संतोष अग्रवाल, ललित जोशी ,नवीन अन्डोला आदि वाहन स्वामी मौजूद थे।




