रामनगर/हल्द्वानी
जिला प्रशासन ने उत्तराखंड में होने जा रहे जी 20 सम्मेलन के आयोजन की तैयारियां तेज कर दी हैं इसी कड़ी में जिला प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं की तैयारी में जुटा हुआ है जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया है कि 28 फरवरी मंगलवार को जी-20 सम्मेलन के आयोजन की तैयारियों के सम्बन्ध में पंतनगर एयरपोर्ट से रामनगर तक फील्ड भ्रमण प्रस्तावित है। इसके उपरान्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में रामनगर में एक समीक्षा बैठक आहूत की गई है।
जिलाधिकारी ने उक्त फील्ड भ्रमण कार्यक्रम एवं बैठक में सम्बन्धित अधिकारिंयों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।