उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-: पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत नहीं लड़ेंगे चुनाव,भेजा हाईकमान को पत्र।।
देहरादून जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां में भी बदलाव आता जा रहा है इन सबके बीच डोईवाला से बड़ी खबर आ रही है यहां पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाईकमान को पत्र लिख कर विधानसभा चुनाव ना लड़ने की इच्छा


जाहिर की है पत्र में उन्होंने कई बात कही जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह पार्टी को मजबूत करने के लिए विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला से विधायक हैं और डोईवाला विधानसभा सीट से भाजपा एवं कांग्रेस दोनों ही पार्टियों से प्रत्याशियों की दावेदारी की लंबी लाइन है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के हाईकमान को पत्र लिखने के बाद भाजपा से प्रत्याशी की दावेदारी कर रहे अन्य लोगों की मुश्किलें कुछ आसान नजर आ रही है।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा है। पत्र लिखते हुए त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि वह चुनाव नहीं लड़ना चाहते। जिक्र किया कि पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में युवा सरकार चल रही है और वह प्रदेश में भाजपा सरकार लाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
