नैनीताल। पूर्व विधायक संजीव आर्य पर अंबेडकर पार्क बेतालघाट में एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से वार कर दिया। जिससे उनके हाथ मे हल्की चोट भी आई है। इस दौरान क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
बता दें कि गुरुवार संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर संजीव आर्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनन्द ले रहे थे। तभी अचानक एक व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दौरान उन्हें हल्की चोट भी आई है।
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि संजीव आर्य पर हमला करने वाला व्यक्ति मानसिक रुप से अस्वस्थ है और वो जावा गांव का रहने वाला है और वो गांव में भी लोगों पर इस तरह का जानलेवा हमला करते रहता है।
हालाकि इन सबके बाद संजीव आर्य ने अभी उक्त व्यक्ति के खिलाफ किसी भी कानूनी कार्यवाही के लिये इंकार किया है।
भले ही आज संजीव अपने ऊपर हुई घटना को भूल जायें या उसकी मनोदशा को देखकर माफ कर दें मगर ऐसे लोग गांव घरों के लिये हर वक्त बड़ा खतरा बनकर लोगों के जहन में ख़ौफ पैदा करते रहेंगे लिहाजा जल्द ही उक्त व्यक्ति का उपचार किया जाना समाज के लिये बेहद जरूरी है।