उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:भूकंप से फिर डोली धरती, तेज झटके किए गए महसूस,चंपावत पिथौरागढ़ की जाने अपडेट।।

देहरादून- उत्तराखंड में 7:58 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए
पिथौरागढ़ जनपद में भी इसके झटके महसूस किए गए धारचूला फिर भूकंप के झटको से डोली धरती 7;58 मिनट पर आया भूकंप 28 सेकंड तक महसूस किए गए भूकंप के झटके वही गंगोलीहाट. मुनस्यारी. अल्मोड़ा. बेरीनाग में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 5.4 आंकी गई है।
इसके अलावा चंपावत में भी झटके महसूस किए गए वहां से भी विभिन्न क्षेत्रों से भूकंप आने की खबरें आ रही हैं राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र sukhidhang अंतर्गत भूकंप के झटके महसूस किए गए । वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है। इसके अलावा राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र स्वाला, खटोली व भनोली अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है। जबकि राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र बिसरडी़, रैघाँव अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी वही राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र budam अंतर्गत भूकंप संबंधी झटके महसूस किए गए ।वर्तमान तक प्राप्त सूचना के आधार पर आपदा संबंधी सूचना शून्य है। निगरानी जारी है।
उघर हल्द्वानी और उसके आसपास में भी भूकंप के झटके महसूस करते हैं लोग घरों से बाहर निकले हालांकि यह झटका पिछले दिनों आए भूकंप से काफी कम था लेकिन लोगों को भूकंप का एहसास पूरी तरह हो गया। उत्तराखंड में एक बार फिर डोली धरती। प्रदेश में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई है। भूकंप का केंद्र लैंसडाउन बताया जा रहा है।
ऋषिकेश में भूकंप के झटके शाम 4.25 बजे महसूस किए गए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए। हालांकि अभी तक इस भूकंप से किसी तरह के जान माल की हानि की कोई खबर नहीं है।

Ad
To Top