राज्य सरकार द्वारा लगातार किए जा रहे प्रयास के बावजूद भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं ताजा मामले में आज रुद्रप्रयाग के काकड़ा घाट कुंड के पास हुए एक सड़क हादसे में 6 लोगों को गंभीर अवस्था में SDRF रेस्क्यू टीम के द्वारा उन्हें रेस्क्यू किया गया तथा सभी घायलों को सुरक्षित निकाल कर उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी हालत गंभीर बताई जाती है।
रुद्रप्रयाग न्यूज़
शुक्रवार को को थाना अगस्त्यमुनि द्वारा SDRF टीम को सूचना दी गयी कि काकड़ा घाट कुंड के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है जिसमे 06 लोग सवार है।
बताया जाता है कि उक्त वाहन गौरीकुंड से अगस्तमुनि जा रहा था, जो काकड़ा घाट कुंड के पास अनियंत्रित होने से रोड से नीचे पलट गया। उक्त वाहन में 06 स्थानीय लोग सवार थे, जिनमें से 04 सामान्य घायल थे जबकि 02 अन्य गंभीर घायल थे और नीचे खाई में गिरे हुए थे।
सूचना मिलते ही SDRF की रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर बचाव कार्य शुरू किया गया।
SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए ,अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खाई में उतरकर दोनों घायलों को पिग्गी बैक के माध्यम से पीठ पर उठाकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया, जिसके उपरांत उन्हें अग्रिम उपचार हेतु 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया।
घायलों की पहचान दर्शन लाल पुत्र श्री कृथू लाल उम्र 52 वर्ष, खुशाल सिंह पुत्र चन्द्र सिह उम्र 43 वर्ष, राय सिंह पुत्र पूरन सिंह उम्र 53 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र गोरखा उम्र 23 वर्ष, नारायण सिंह पुत्र भोपाल सिंह उम्र 23 वर्ष, तथा चालक करण सिंह पुत्र बलवन्त सिंह उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई । घटना कैसे हुई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।।