उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-:हल्द्वानी के चिकित्सक डॉक्टर महेश का तरसर झील में मिला शव,22 जून को हुए हादसे से गायब थे डॉक्टर महेश। ।

श्रीनगर, 24 जुलाई | उत्तराखंड के अनंतनाग जिले के पहलगाम इलाके की तरसर झील में 22 जून को एक पर्यटक गाइड के साथ डूबे उत्तराखंड के एक पर्यटक का शव एक महीने बाद बचाव दल ने बरामद कर लिया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर के डॉ महेश कुमार, जो पिछले महीने झील में डूब गए थे, का शव पहलगाम के लिद्दरवाट इलाके के पास बरामद किया गया था। अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने डॉक्टर महेश के परिवार को सूचित कर दिया है और चिकित्सकीय-कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव उन्हें सौंप दिया जाएगा। महेश को बचाने की कोशिश में स्थानीय टूरिस्ट गाइड शकील अहमद और डॉक्टर महेश डूब गए थे। वे तरसर झील की ट्रेकिंग यात्रा पर पर्यटकों और स्थानीय लोगों के 13 सदस्यीय समूह का हिस्सा थे। घटना के एक दिन बाद टूरिस्ट गाइड शकील अहमद का शव बरामद हो गया था।

Ad
To Top