नैनीताल-: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भटट ने जनपद की कानून व्यवस्था में और बदलाव करते हुए निरीक्षक और उप निरीक्षक के स्थानांतरण किए हैं जिसके तहत लाल कुआं कोतवाली का डीएल वर्मा को नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है जबकि लाल कुआं के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना लालकुआं से प्रभारी साईबर/ ए0डी0टी0एफ बनाकर भेजा गया है डीएल बर्मा भवाली से लालकुऑ कोतवाली का प्रभार संभालेंगे वही उमेश कुमार मलिक प्रभारी साईबर/ए0डी0टी0एफ से प्रभारी निरीक्षक थाना भवाली बनाए गए हैं जबकि उप निरीक्षक विजय कुमार थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल भेजे गए हैं उप निरीक्षक जोगा सिंह साईबर सैल से प्रभारी चौकी छोई रामनगर की तैनाती दी गई है साथ ही महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम बनाए गए हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सभी को निर्देशित किया गया कि वह तत्काल नवनियुक्त स्थल पर पहुंचकर चार्ज ग्रहण करें।