देहरादून -: मौसम आज एक बार फिर करवट बदलने को तैयार है मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए 19 और 20 अप्रैल को राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशी बिजली चमकने ओलावृष्टी होने की संभावना व्यक्त की है 19 और 20 अप्रैल के लिए जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के जनपदों में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने तथा झोकेदार हवाएं 70

किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने तथा राज्य के पिथौरागढ़ तथा बागेश्वर जनपदों में कहीं तेज बौछार के साथ भारी वर्षा होने की संभावना है इसके अलावा मौसम विभाग ने 21 अप्रैल को भी राज्य के जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने ओलावृष्टि होने की संभावना तथा राज्य के मैदानी क्षेत्र में कही कही झोकेदार हवाएं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से चलने की संभावना जताई है मौसम विभाग ने कहा कि ओलावृष्टि होने के चलते खड़ी फसलों और बागवानी को नुकसान पहुंच सकता है तथा पेड़ों के जड़ से उखाड़ने से दुर्घटनाएं भी हो सकती हैं। इस बीच मौसम विभाग ने 3 घंटे का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए देहरादून से पर्वती क्षेत्र टिहरी उत्तरकाशी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग के अनुसार सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक इन क्षेत्रों में हल्की बरसात हो सकती है इस बीच सॉन्ग में 16 केदारनाथ में 10 लाखन मंडी में सात हरसिल में थे तथा जानकी चट्टी में 5.5 व राजगिरी. नैनबाग में 3 मिलीमीटर बरसात रिकार्ड की गई।




