देहरादून-: मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए रात्रि 3:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक के मौसम पूर्वानुमान इन क्षेत्र में बरसात होने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग का कहना है कि इन तीन घंटों में उत्तरकाशी. चमोली. बागेश्वर. रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़
जनपदों में गर्जन बादल विकसित होने के साथ बरसात होगी. इस बीच मौसम विभाग ने जखोली में 14 एवं सामा में 5 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है ।।