उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून)बागेश्वर उपचुनाव से पहले कांग्रेस को लगा बड़ा झटका रंजीत दास ने थामा भाजपा का साथ।।

देहरादून-: से बड़ी खबर आ रही है यहां बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। बीजेपी ने कांग्रेस नेता रंजीत दास को अपने पाले में कर लिया है। देहरादून में बीजेपी मुख्यालय में रंजीत दास ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली। कांग्रेस के लिए ये बड़ा झटका इसलिए है क्योंकि रंजीत दास 2022 में कांग्रेस के टिकट पर बागेश्वर सीट से चुनाव लड़े थे। चंदन रामदास ने उन्हें 12 हजार से ज्यादा वोटों से हराया था और अब रंजीत दास कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कांग्रेस की मौजूदा लीडरशिप के लिए भी ये अच्छा संकेत नहीं है। क्योंकि पार्टी उपचुनाव की तैयारी में जुटी है और उनका पिछला कैंडिडेट पार्टी छोड़कर चला गया है ऐसे में कांग्रेस की रणनीतिक लिहाज से भी बड़ी कमजोरी उजागर हुई है।

Ad
To Top