उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग(देहरादून) मौसम विभाग ने फिर जारी किया तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान.3 घंटे का जारी हुआ मौसम पूर्वानुमान. कोहरे और शीतलहर को देखते हुए एक और जनपद में आज रहेंगे स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र बंद।।

देहरादून-: पल-पल बदल रहे मौसम के बीच उत्तराखंड राज्य के लिए एक बार फिर मौसम विभाग ने बुधवार को तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है सुबह 6:00 बजे से लेकर सुबह 9:00 बजे तक के लिए जारी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान में राज्य के इन 2 जनपदों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए उधम सिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना व्यक्त की है साथ ही मौसम विभाग ने राज्य के मैदानी क्षेत्र के कुछ भागों में घने से बहुत घना कोहरा छाए रहने की भी बात कही है मौसम विभाग ने येलो अलर्ट की चेतावनी देते हुए लोगों को विशेष सतर्कता बरतने पर भी जोर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(हल्द्वानी) आचार संहिता लागू होतें एडीएम वंदना के निर्देश।

चंपावत न्यूज़
उधर भारत मौसम विभाग द्वारा दिनांक 28.12.2022 को मैदानी क्षेत्र में भारी कोहरे एवं शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी चम्पावत द्वारा मैदानी क्षेत्र के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय एवं निजी विद्यालयो एवं आगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी से अनुपालन सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं।

Ad
To Top