उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:(देहरादून)जब बिजली बिल जमा करने को आया ऊर्जा सचिव के पास साइबर फ्रॉड का मैसेज. ऊर्जा सचिव ने मामला दर्ज करने के दिए निर्देश. ऊर्जा सचिव ने सभी से की अपील.ऐसे मैसेज का ना करें रिप्लाई. देखे मैसेज।।

देहरादून
राज्य में साइबर अपराध करने वालों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि उन्होंने बिजली बिल का भुगतान ना होने को लेकर मोबाइल पर राज्य के सचिव ऊर्जा को ही s.m.s. के माध्यम से मैसेज भेज कर तुरंत विद्युत बिल जमा करने को कहा जिस पर सचिव ऊर्जा ने मैसेज को गंभीर मानते हुए तुरंत विधिक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) अब घर के आंगन तक पहुंचे भालू , (वीडियो)


गौरतलब है कि आजकल साइबर फ्राड का एक और तरीक़ा ठगो द्वारा अपनाया जा रहा है। इसमें साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को उनके मोबाइल पर एक फ्राड मैसेज भेजा जाता है कि उनका पिछले माह का बिजली का बिल जमा न होने के कारण रात 9:30 बजे बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मैसेज में एक नम्बर भी दिया जाता है जिसपर सम्पर्क करने को कहा जाता है। जब व्यक्ति इस पर सम्पर्क करता है तो एक एप डाउनलोड करने को कहा जाता है। जैसे ही व्यक्ति इस एप को डाउनलोड करता है, मोबाइल की सारी सूचनाएं ठगो तक पहुंच जाती है। लोगों से पैसा भी जमा कराने को कहा जाता है। बहुत से लोग इनका शिकार होकर पैसा गवां बैठते हैं।
सचिन ऊर्जा आर मीनाक्षी सुन्दरम ने जनसामान्य से अपील की है कि ऐसे मैसेज का रिप्लाई न करें। ऐसे साइबर अपराधियों पर एफआईआर की गई है।
गौरतलब है कि ठगो द्वारा सचिव ऊर्जा श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम को भी उनके मोबाइल पर ऐसा मैसेज भेजा गया था। इस पर समुचित विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Ad Ad
To Top