उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून) भाजपा आईटी विभाग के संयोजक और सह संयोजक की सूची जारी. नैनीताल में यह संभालेंगे आईटी की कमान…..

देहरादून -: भाजपा द्वारा आईटी विभाग के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की सूची जारी की गयी है । पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी श्री कुलदीप कुमार की सहमति से प्रदेश आईटी सयोजक अजीत नेगी द्वारा सभी ज़िलों के आईटी सयोजक एवं सह सयोजकों की सूची जारी की गई है । जिनमें उत्तरकाशी के लिए श्री दीपक नौटियाल व श्री हेमराज रावत, चमोली के लिए श्री हीरा बिष्ट व श्री सुरेंद्र पुंडीर, रुद्रप्रयाग श्री प्रवीण नेगी व श्री विकास नौटियाल, श्री प्रशांत जोशी व श्री गोपाल सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण श्री सुभाष रावत व श्री हर्षवर्धन, देहरादून महानगर श्री विपिन खंडूड़ी व श्री सूरज चंद, ऋषिकेश श्री रोहित भारद्वाज व श्री चंदन जायसवाल, हरिद्वार श्री सचिन निशित व श्री अरुण आर्य, रुड़की श्री सुशील रावत व श्री नितिन शर्मा, पौड़ी श्री मनीष ममगाई व श्री आशीष थपलियाल, कोटद्वार श्री रजनीश चौधरी व श्री विवेक बिंजौला, पिथौरागढ़ श्री राकेश भट्ट व श्री नवीन सिंह भंडारी, बागेश्वर श्री कमल भौर्याल व श्री विजय लोबियाल, रानीखेत श्री गिरधर सिंह बिष्ट व श्री तारा सिंह नेगी, अल्मोड़ा श्री गोविंद सिंह मटेरा व श्री सागर सिंह गंगोला, चंपावत श्री बलवंत गिरी व श्री चंद्रशेखर गुरुरानी, नैनीताल श्री अमित चौधरी व श्री मनीष पाल, काशीपुर श्री कुणाल रस्तोगी व श्री शुभम मेहरा, उधम सिंह नगर श्री मोहन तिवारी व श्री अंकित पाठक शामिल हैं ।

Ad
To Top