उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(देहरादून) उत्तराखंड एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई.चारधाम हेली सेवा की ठगी गिरोह का सरगना गिरफ्तार(वीडियो)।।

देहरादून-: उत्तराखंड एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हेली सेवा के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह के सरगना को पकड़ने में सफलता पाई है पकड़ा गया आरोपी पिछले कई दिनों से
एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड /साईबर क्राईम पुलिस के रडार पर था जिस पर STF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उसको गैर राज्य बिहार के नवादा जिले से गिरफ्तार किया . एसटीएफ की

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर( देहरादून) अब आईपीएस अधिकारियों के हुए स्थानांतरण,उधमसिंह नगर के एसएसपी का भी तबादला।।

टीम पकड़े गए आरोपी से विभिन्न चरणों में पूछताछ कर रही है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी चारधाम यात्रा हेतु हैली सेवा के नाम पर पूरे भारत में ठगी करता था शिकायत मिलने के बाद वह लगातार s.t f. के रडार पर था टीम ने गिरोह के मुख्य सरगना को पीओएस मशीन के साथ किया गिरफ्तार किया है. श्री अग्रवाल ने बताया कि स्पेशल टास्क फोर्स ने अब तक चारधाम हेली सेवा से जुड़ी 41 फर्जी वेबसाइटों को भी ब्लॉक कर भारत में सेकड़ो लोगों को आस्था से जुड़ी साईबर ढगी होने से बचाया .साईबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून की डाटा विश्लेषण में सहायता भारत सरकार के गृह मंत्रालय के I4C ने करी जिसके बाद टीम को सफलता मिली।

Ad Ad
To Top