देहरादून -:चारधाम यात्रा को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की संख्या प्रत्येक धाम में प्रतिदिन के लिए सीमित रखने के संबंध में पूर्व में लिए गए निर्णय को आज सरकार ने वापस ले लिया है
जिसके तहत अब अन्य दिनों की तरह चारधाम यात्रा में श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं इसके अलावा यात्रा काल में रजिस्ट्रेशन को लेकर ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रिया पूर्ववत जारी रखने का निर्णय लिया गया है क्योंकि यह व्यवस्था यात्रियों की संख्या के निर्धारण में मददगार साबित हो रही है. सरकार ने यात्रा के दौरान यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का ध्यान रखने के लिए भीड़ को नियंत्रित एवं स्थानीय स्तर पर आवश्यकतानुसार व्यवस्था करने के भी आदेश जारी किए हैं।।