प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार 25 मई को उत्तराखंड के लिए बड़ी सौगात देने जा रहे हैं उत्तराखंड को मिलने वाली पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय संचार एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को सायं राजपुर रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान में सामग्री क्रय कर डिजिटल ट्रांजेक्शन के माध्यम से क्रय की गयी सामग्री का स्वयं भुगतान किया। केंद्रीय संचार एवं रेल मंत्री ने राज्य के उत्पादों की सराहना भी की।