अल्मोड़ा

बिग ब्रेकिंग-:(दे बधाइयां) फिर बजा पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रों का डंका. BSC.और MSC के छात्रो को मिला बड़ा पैकेज. इस कंपनी में देंगे अपनी सेवाएं…..

फिर पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्रो ने एक बार परचम लहराते हुए बड़ी कंपनी में अपना झंडा बुलंद किया है लगातार पंतनगर विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं का चयन बड़ी कंपनियों में हो रहा है जहां उत्तराखंड राज्य का यह लोग नाम रोशन कर रहे हैं वहीं पंतनगर विश्वविद्यालय भी अपनी अमिट छाप राष्ट्रीय पटल पर छोड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
विश्वविद्यालय के सेवायोजन एवं परामर्श निदेशालय के माध्यम से मैसर्स पारस दयाल कम्पनी द्वारा साक्षात्कार के आधार पर पांच विद्यार्थियों का चयन किया गया है जो इस कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे जिसमें सौरभ कुमार, अनूप कुमार एवं गौरव मेटो (बी.एससी. एग्रीकल्चर) तथा पवन ठाकरे, आकाश सुनरतिया (एम.एससी. एग्रोनामी) का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी को प्रशिक्षण के उपरान्त लगभग पैकेज रू. 30-40 हजार प्रतिमाह देय होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति डा. मनमोहन सिंह चौहान द्वारा चयनित विद्यार्थी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डा. दीपा विनय निदेशक, सेवायोजन एवं परामर्श ने भी चयनित छात्रो को बधाई दीं।

Ad
To Top