उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: राज्य सरकार स्वास्थ्य कार्ड योजना से अब होगा सभी लोगों का इलाज.आज निजी हॉस्पिटल से हुआ टाईअप।।

देहरादून-:
राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत समस्त कार्ड धारकों को अब सूचीबद्ध अस्पतालों में सीजीएचएस दरों पर कैशलेस उपचार की सुविधा प्रारंभ हो गई है यह योजना लागू होने के बाद बड़े अस्पताल ने भी राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के साथ टाईअप करने के बारे में रुचि दिखाई है।
देहरादून के एक प्रमुख निजी अस्पताल कैलाश हॉस्पिटल ने आज राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य अधिकारी अरुणेंद्र सिंह चौहान के साथ अनुबंध हेतु सहमति व्यक्ति की सरकार स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत कैशलेस उपचार की सुविधा देने के लिए सूचीबद्ध हो गए हैं
प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री चौहान ने जानकारी दी कि कैलाश हॉस्पिटल देहरादून द्वारा सीजीएचएस दरों पर कैशलेस उपचार हेतु अपनी सहमति प्रदान कर दी गई है और हॉस्पिटल को सभी प्रकार की स्पेशलिटी के लिए सूचीबद्ध कर दिया गया है।
श्री चौहान ने कैलाश हॉस्पिटल के साथ किए गए अनुबंध के बारे में बताएं कि राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के समस्त कार्ड धारकों को उपचार हेतु भर्ती होने पर सभी प्रकार की स्पेशलिटी में कैशलेस उपचार की सुविधा मिलेगी प्राधिकरण के साथ बैठक में अस्पताल प्रशासन ने इस बात पर सहमति दी कि वह सीजीएचएस दरों पर राज्य सरकार स्वास्थ्य योजनाओं के समस्त कार्ड धारकों को ओपीडी तथा आईपीडी की सेवाएं कैशलेस आधार पर उपलब्ध कराएंगे।
राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना की अभी तक की प्रगति के बारे में श्री चौहान ने बताया कि योजना के अंतर्गत 4. 30 लाख लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत कर दिया गया है तथा अभी तक 17500 मरीजों द्वारा कैशलेस उपचार की सुविधा प्रदान प्राप्त कर लिए उपचार पर लगभग 40 करोड का व्यय हुआ है।

Ad
To Top