उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा द्वारा कल दिनांक 16 जनवरी,2022 को रात्रि में तलाबपुर, जसपुर में विदेशी मदिरा की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विक्रेता रघुवीर चौहान से स्टॉक रजिस्टर से स्टॉक का मिलान किया गया, मिलान करने पर स्टॉक रजिस्टर में विक्रय किये गए मदिरा का पूर्ण विवरण अंकित होना नहीं पाया गया एवं न ही सन्तोषजनक उत्तर दिया गया। उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही स्टॉक रजिस्टर को जब्त करते हुए विदेशी मदिरा की दुकान को बंद करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नायाब तहसीलदार राजेश कुमार, राजस्व निरीक्षक वाहिद हुसैन, निर्भय जैन, कुलदीप नेगी, धीरेन्द्र सिंह नेगी उपस्थित रहे।
जसपुर न्यूज़




