उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:जमीनी विवाद के चलते बुजुर्ग दंपत्ति की दो महिलाओं ने की हत्या, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया किशोर सहित दोनों महिलाओं को गिरफ्तार।।
मितौली (लखीमपुर खीरी )

LP RATHOR
जमीनी विवाद के चलते 2 महिलाओं ने पति पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर के सभी विच्छेदन गृह भेज दिया इस लोमहर्षक घटना के बाद पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है पकड़े गए सभी परिवार के ही बताए जाते हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र मितौली के ग्राम मितौली के पश्चिम मोहल्ला स्थित दो दिन पूर्व हुई बुजुर्ग दंपति की हत्या में संपत्ति विवाद को लेकर दोनों की गला दबाकर हत्या की गई थी क्षेत्राधिकारी मितौली व थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा करने में सफलता पाई है।
कस्बा मितौली के पश्चिम मोहल्ला निवासी शैलेंद्र कुमार के 95 वर्षीय पिता राम शुक्ल पुत्र बहोरे लाल शुक्ल व उनकी माता विमलेश्वरी देवी 90 वर्ष की लाशें घर के अंदर तख्त पर मच्छर दानी के अन्दर पाई गई थी सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मितौली में लाश का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया था पीएम रिपोर्ट आने पर दोनों दंपतियों की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी थानाध्यक्ष मितौली सुनीत कुमार ने अपनी टीम लगाकर शीघ्र खुलासा करने में सफलता प्राप्त की घटना में शामिल मृतक की बहू मनोरमा देवी पत्नी शैलेंद्र कुमार शुक्ल उम्र करीब 58 वर्ष ओर पोते की पत्नी श्रीमती सुनीता उर्फ नीतू पत्नी स्वर्गीय कौशल शुक्ल उम्र 36 वर्ष पर पोता बाल अपराधी नैतिक शुक्ल उर्फ कल्लू पुत्र स्वर्गीय कौशल शुक्ल उम्र करीब 15 वर्ष निवासी दक्षिण मोहल्ला कस्बा थाना मितौली खीरी ने जमीनी विवाद के चलते गला दबाकर हत्या की । म्रतक की पुत्री श्रीमती रीना देवी पत्नी बृजेश बाजपेई निवासी बड़ागांव रोड भट्ठा मोहल्ला कस्बा व थाना महोली जनपद सीतापुर ने 6 अप्रैल को थाना मितौली में आकर तहरीर दी कि हमारे पिता माता की जमीनी विवाद के चलते हैं हत्या कर दी गई है। निशानदेही के आधार पर अभियुक्तों को प्राइमरी पाठशाला मितौली के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनकी निशानदेही पर घटनास्थल पर मौजूद तख्त के गद्दे के नीचे हत्या में प्रयुक्त सफेद अंगौछा बरामद किए गए हैं। बाल अपराधी नैतिक शुक्ल उर्फ कल्लू उम्र 15 वर्ष निवासी दक्षिण मोहल्ला कस्बा व थाना मितौली को भंडेबरा पुल के पास से गिरफ्तार कर पुलिस संरक्षण में ले लिया गया है पूछताछ करने पर उन्होंने घटना करित का जुर्म कबूल किया है। और बताया कि बुजुर्ग दंपत्तियों की हत्या इसलिए की गई कि वह अपने हिस्से की जमीन का कुछ भाग अपनी पुत्रियों के नाम करना चाहते थे अभियुक्त इस फैसले से सहमत नहीं थे जिसके द्वारा दिनांक तीन अप्रैल को समय करीब 9 बजे गला दबाकर हत्या कर दी तथा दोनों को तख्त पर लिटा दिया तथा ऊपर से मच्छरदानी लगा दी जिससे किसी को शक न हो ।अभियुक्त श्रीमती सुनीता एवं श्रीमती मनोरमा एवं बाल अपराधी नैतिक शुक्ल उर्फ कल्लू को धारा 302 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
