उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:आज कोरोना ने फिर बरपा कहर,छह लोगो की मौत अपने जनपद का हाल जानने के लिए लिंक पर क्लिक करें।।
देहरादून-: वैश्विक महामारी नवल कोरोना वायरस कोविड-19 के आज उत्तराखंड में 4402 नए मरीज मिले हैं जबकि आज 6 लोगों की मौत संक्रमण के चलते हुई है वही आज विभिन्न अस्पतालों से 1956 लोगों को डिस्चार्ज किया गया साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर के 22962 हो गई है।



उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग द्वारा 6:00 बजे के द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार चमोली में 73 चंपावत में 75 बागेश्वर में 148 अल्मोड़ा में 125 देहरादून में सबसे अधिक 1678 जबकि हरिद्वार में 694 नैनीताल में 542 पौड़ी गढ़वाल में 238 पिथौरागढ़ में 123 रुद्रप्रयाग में 16 टिहरी गढ़वाल में 126 उधम सिंह नगर में 376 तथा उत्तरकाशी में 38 लोगों में करुणा संक्रमण की पुष्टि हुई है इस तरह 4402 ने मरीज मिलने के साथ राज्य में इस संक्रमण से पीड़ित लोगों का आंकड़ा बढ़कर के 343753 हो गया है जबकि देहरादून के एम्स ऋषिकेश देहरादून में दो तथा कैलाश हॉस्पिटल देहरादून दो,प्रेम सुख हॉस्पिटल हरिद्वार में एक तथा मेट्रो हॉस्पिटल हरिद्वार में एक व्यक्ति की मौत कोरोना के चलते हुई इस तरह छह लोगों की मौत होने के साथ राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर के 7456 हो गया है
