उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:(चमोली) रैणी आपदा के समय का तपोवन टनल मे मिला शव,SDRF ने किया रेस्क्यू।।

चमोली – जोशीमठ, तपोवन टनल में दिखाई दिया शव, SDRF ने किया रिकवर

रैणी गांव में आई आपदा का आज एक शव तपोवन टनल में देने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एसडीआरएफ को सूचना देकर उस शव का रेस्क्यू कराया

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)याद किए गए बाबा साहब भीमराव अंबेडकर,सीएम धामी ने पुष्पांजलि की अर्पित ।।

बुधवार क को थाना जोशीमठ द्वारा SDRF टीम को अवगत कराया गया कि तपोवन टनल में एक शव दिखाई दे रहा है। जिसे बाहर निकालने हेतु SDRF टीम की अवश्यकता है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(नैनीताल)स्कूल से लौटते लापता हुए बच्चे तो पुलिस ने लिया एक्शन ।।

उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर SDRF पोस्ट जोशीमठ से मुख्य आरक्षी लवकुश के नेतृत्व में टीम तत्काल रवाना हुई।

SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुंचने के उपरांत ज्ञात हुआ कि उक्त शव सम्भवतः फरवरी 2021 में रैणी गांव में आई आपदा के समय का है।उक्त शव की शिनाख्त नही हो पाई है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(उत्तराखंड)तीन मंजिला मकान जलकर खाक, बकरी, मुर्गो,खरगोश, भी आग की भेंट चढ़े ।।

SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से उक्त अज्ञात शव को टनल के अंदर मलबे से रिकवर कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

Ad Ad
To Top