उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-:ABG के चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला को पद्म विभूषण से अलंकृत करने पर सेंचुरी प्रबंधन ने जताई खुशी. बताया उत्तराखंड के लिए गौरव की बात।।

आदित्य बिरला समूह के चेयरमैन श्री कुमार मंगलम बिरला को भारत सरकार द्वारा 26 जनवरी 2023 को पद्मभूषण पुरस्कार से नवाजा गया। यह पुरस्कार उन्हें व्यापार एवं उद्योग में उत्कृष्ट योगदान हेतु प्राप्त हुआ।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय कॉल ने कुमार मंगलम बिड़ला को पद्म विभूषण से अलंकृत किए जाने पर देश के साथ उत्तराखंड राज्य के लिए गौरव की बात बताया है। श्री कुमार मंगलम बिरला की इस उपलब्धि पर कारखाना के अधिकारियों एवं कामगारों ने खुशी जाहिर करते हुए इससे एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर(देहरादून)फिर हुए आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण।।

गौरतलब है कि आदित्य बिड़ला समूह के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला. आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन होने के साथ-साथ हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल और आदित्य बिड़ला कैपिटल सहित ग्रुप की सभी प्रमुख कंपनियों के बोर्ड के चेयरमैन हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट की डिग्री धारक बिरला के पास लंदन बिजनेस स्कूल से एमबीए की डिग्री भी है।

Ad
To Top