उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग-: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, बिना रॉयल्टी प्रपत्र के सात वाहनों को किया सीज, अवैध कारोबारियों में मचा हड़कंप,तराई पश्चिमी वन प्रभाग का है मामला ।।

जब पूरा राष्ट्र स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा था वही अवैध खनन के कारोबारी रात्रि में इसका फायदा उठाने में चूकना नहीं चाह रहे थे लेकिन वन विभाग की गश्ती टीम ने अवैध खनन से भरे वाहनों को पकड़ने में कोई कोताही नहीं बरती और टीम ने रात्रि में ही अभियान चलाकर सात वाहनो को बिना रॉयल्टी एवं रॉयल्टी से अधिक माल ले जाते हुए पकड़ने में सफलता पाई वन विभाग द्वारा की गई इस कार्यवाही से वहां हड़कंप मच गया ।
प्रभागीय वनाधिकारी तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर कुन्दन कुमार के दिशा निर्देशन में मानसून सीजन में अवैध खनन की रोकथाम हेतु
चलाये जा रहे अभियान के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग 74 से बिना रॉयल्टी के वन उप खनिज ले जाए जाने की सूचना मिलने पर एक सयुक्त टीम दक्षिणी जसपुर रेंज, उत्तरी जसपुर रेंज, आमपोखरा रेंज, काशीपुर रेंज व वन सुरक्षा बल के साथ गठित की जिसने राष्ट्रीय राज मार्ग (74)
काशीपुर, जसपुर मार्ग के मध्य स्थित फी-प्लाजा के समीप अभियान चलाकर उप खनिज ले जाते वाहनों को चैक किया, इस चैकिंग अभियान के द्वारा 07 वाहनों को बिना रॉयल्टी/रॉयल्टी से अधिक उप खनिज ले जाते हुए पकड़ा । जब वन विभाग की टीम ने उप खनिज के बारे में जांच पड़ताल की तो वाहन चालक कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सके जिसके चलते सभी सात वाहनों काे वन विभाग ने अपने कब्जे में लेते उक्त वाहनों को भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 41, 42 व 52 में वन अपराध दर्ज कर उन्हें सीज कर दिया । वन विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है। रामनगर न्यूज़

Ad
To Top