उत्तर प्रदेश

बिग ब्रेकिंग(भीमताल) देवदूत बनकर पहुंची उत्तराखंड पुलिस.लग्जरी शेवरले क्रूज कार में लगी आग. 4 पर्यटकों को बचाया ।।

उत्तराखंड पुलिस यदि समय रहते देवदूत बनकर के कार तक नहीं पहुंचती तो बड़ा हादसा हो सकता था कार में आग लगने की सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस व फायर यूनिट पुलिस टीम ने शेवरले क्रूज कार में लगी आग पर काबू पाया कार में 2 पुरूष 2 महिला सवार थे जिन्हें पुलिस टीम ने वाहन से सुरक्षित निकाल लिया।

यह भी पढ़ें 👉  (धोखा(दगा दे गया प्रेमी.बना दिया शारीरिक संबंध. सड़क पर छोड़ा।।


मिली जानकारी के अनुसार हल्द्वानी से भवाली की ओर जा रही कार DL3CBV 0759 (शेवरले क्रूज) में आमडाली भीमताल के पास अचानक आग लग गई, जिसमें 4 व्यक्ति (2 पुरूष 2 महिला) सवार थे सभी को वाहन से सकुशल बाहर निकाल गया । कार के अगले हिस्से पर लगी आग को थाना भीमताल एवं पुलिस फायर यूनिट द्वारा पानी डाल कर काबू किया गया जिससे बड़ा हादसा टला जा सका।

Ad Ad Ad
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

To Top