उत्तराखण्ड

बिग ब्रेकिंग-: बनभूलपुरा मामला सुप्रीम कोर्ट में अब से कुछ समय बाद होगी सुनवाई.वरिष्ठ वकील सलमान खुर्शीद भी है मौजूद ।।

हल्द्वानी-: बहुचर्चित बनभूलपुरा रेलवे मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। जिसे लेकर संभावना यह जताई जा रही है कि राज्य सरकार और समय मांग सकती है। सुनवाई अब से कुछ ही देर में होनी है।

दिल्ली से एक चैनल के फेसबुक लाइव पर बातचीत करते हुए शहर विधायक सुमित हृदयेश की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सलमान खुर्शीद ने कहा कि राज्य सरकार ने चार सप्ताह का और समय मांगा है। जिसकी एप्लीकेशन सुप्रीम कोर्ट में दाखिल की गयी है। देखा जाएगा कि कोर्ट का इसपर क्या रुख रहता है। सलमान खुर्शीद का कहना है कि क्योंकि सुप्रीम कोर्ट सबसे बड़ी अदालत है इसलिए यहां पर कोई भी पक्ष बिना तैयारी के नहीं आता। राज्य सरकार का समय मांगना और सुप्रीम कोर्ट का उसे समय देना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है। जिसका हम कोर्ट में विरोध भी करते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं होता कि पक्षों को जवाब के लिए समय नहीं दिया
जाना चाहिए। वहीं, इस समय दिल्ली में मौजूद तस्लीम अंसारी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट नंबर 2 में केस संख्या 17 है। जिसकी सुनवाई में अभी करीब-करीब एक घंटे का समय लग सकता है।

Ad
To Top