उत्तर प्रदेश
बिग ब्रेकिंग-:गुलदार की खाल के साथ एक गिरफ्तार,एक फरार,तराई केंद्रीय का है मामला। ।।
उधमसिंह नगर -: वन्य जीव जंतु संरक्षण को लेकर काम कर रहा तराई केंद्रीय वन प्रभाग का एसओजी एवं एस टी एफ कुमाऊँ ,एव वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव की सयुक्त ऑपरेशन में टीम को गुलदार की खाल के साथ एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है आरोपी डाम कोठी श॔कर फार्म पुलभट्टा के पास पकड़ा गया पूछताछ में उसने अपना नाम दीनानाथ पुत्र लछमन निवासी ग्राम सरपुडा रमकोला बताया जाता है ।
बीते रोज देर साए हुई इस कार्रवाई में पकड़े गए आरोपी का एक साथी खड़क सिंह पुत्र कुँवर सिंह निवासी, सरपुड़ा बग्गा 54 खटीमा मोके से हीरो मोटरसाइकिल रग काला UK06AH 1761 लेकर फरार हो गया।

वन क्षेत्राधिकारी पीपल पड़ाव रूपनारायण गौतम, एस टी एफ निरक्षक एम पी सिंह , एव इस ओ जी प्रभारी तराई केंद्रीय कैलाश तिवारी के नेतृत्व में हुई इस कार्यवाही में टीम पकड़े गए वन्यजीव तस्कर की पिछली कुंडली खंगालने में जुटी हुई है। पकड़े गए व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया उसने गुलदार को बग्गा चौबन खटीमा क्षेत्र के जंगल में गुलदार को जहर देकर मारा था तथा उसकी खाल को वह रुद्रपुर में किसी व्यक्ति को देने जा रहा था लेकिन इससे पूर्व ही वह व्यक्ति गुलदार की खाल के साथ धर दबोचा गया वह इस खाल को किसे बेचने के लिए ले जा रहा था उसका वह जवाब नहीं दे पाया। संयुक्त टीम पकड़े गए तस्कर के साथी को भी तलाशने में जुटी हुई है।
टीम में उप निरीक्षक बी बी गुरुरानी, कांस्टेबल गोंविद सिंह, सी एस मल्होत्रा, जगपाल हुंदल, प्रमोद रौतेला,महेंद्र गिरी, मनमोहन सिंह, संजय सिंह, किशोर संदीप सुठा ,वन दरोगा,दिनेश साही,वन राहुल कनवाल ,सुरेंद्र सिंह आदि आदि लोग थे।
