हल्द्वानी -: पर्यटन के हिसाब से जहां उत्तराखंड रेलवे को बड़ी आए देता है वही माल लदान में भी रेलवे को उत्तराखंड के तीन रेलवे स्टेशन राजस्व की बड़ी आए दे रहे हैं
रेलवे द्वारा वर्ष 24 तक माल लदान को दुगुना करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत मंडल के “बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट” लगातार प्रयास में है जिसका नतीजा है कि माल गाड़ियों से आवश्यक सामग्री जैसे- अनाज, ऑटो, कंटेनर, चीनी, आलू, बैलास्ट,स्लीपर इत्यादि को 70.5 रेको में 0.102 मिलियन टन माल लदान कर देश के विभिन्न भागों में भेजा गया।
उत्तराखंड राज्य के तीन रेलवे स्टेशनों में अकेले हल्दी रोड स्थित प्राइवेट टर्मिनल द्वारा 985 कंटेनर (22 रेक) की लोडिंग की गई। जिससे रुपए 2.61 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ। फूड कारपोरेशन इंडिया द्वारा रुद्रपुर सिटी स्टेशन से 4 रेक एवं काशीपुर स्टेशन से 2 रेक चावल का लदान किया गया। जिससे रुपए 4.08 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ।